Gujrat Election 2022: गुजरात में किसकी सरकार बनेगी from riya gupta's blog

Gujrat Election 2022: गुजरात में किसकी सरकार बनेगी

गुजरात विधानसभा चुनावमें पहली बार होगी राजनीतिक सियासतो मैं बहुत बड़ी जंग। तीन बड़ी पार्टी आपस में एक दूसरे के साथ करेगे सियासी जंग।


विधानसभा के 182 सीट पर होगी। गुजरात चुनाव सितंबर 2022 के आखिरी मैं होने का अनुमान लगाया जा रहा है।देखना दिलचस्प ये होगा की इसबार तीन बारी पार्टीया एक – दूसरे से आपस मैं भिड़ंत करते हुऐ नजर आये गे किसकी बनेगी सरकार ।कोन बनेगा 2022 मैं गुजरात का अगला सीएम ।


गुजरात मैं भाजपा का 27 साल से बोलबाला है।

बीजेपी का 1995 से ही बोलबाला चल रहा है उससे पहले 1990 मैं भाजपा और जनता दल ने मिल कर सरकार बनाई लेकिन दोनों ही पार्टी मैं राम मंदिर के ले कर आपस में नहीं बन पाई तो दोनों ही पार्टी अलग होगी ।


उसके बाद भाजपा ने 1995 मैं 182 सीटों मैं 121 सीट लाकर केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री बनाया। फिर 2001 मैं मोदी का युग आया जिसने राज्य के 22वें मुख्यमंत्री बने और मोदी ने लगातार 13 सालों तक इस पद पर बने रहे. वहीं 2014 मैं मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो वहीं गुजरात मैं पहली बार आनंदीबेन पटेल पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं.2017 पिछले गुजरात चुनाव में भी भाजपा ने 182 सीटों मैं 99 सीट लाकर सरकार बनाई । अभी वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल है।


To continue reading - https://newsdiggy.com/gujarat-election-2022-details-latest-update-inside/



Previous post     
     Next post
     Blog home

The Wall

No comments
You need to sign in to comment

Post

By riya gupta
Added Feb 20 '23

Tags

Rate

Your rate:
Total: (0 rates)

Archives